
जमशेदपुर.
आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जमशेदपुर के होटल रामाडा प्रबंधन की ओर से होटल प्रांगण के पास पौधा वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस दौरान आते जाते लोगों को पौधे प्रदान किए गए.इस कार्यक्रम के माध्यम से तकरीबन 800पौधे(पाम ट्री,अमरुद,क्रोटोन व अन्य) वितरित किए गए.होटल के मुख्य गेट के पास यह आयोजन संपन्न हुआ.इस कार्यक्रम का मकसद लोगों के बीच पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना था.
इसके साथ ही आज के दिन के महत्व को भी बताया गया कि पेड़ हैं तो हम हैं, पर्यावरण बचेगा तब ही मानव भी जी सकेगा.कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि वे प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें और पृथ्वी को हरा भरा व प्रदूषण रहित करने में अपना योगदान दें.
इस कार्यक्रम में होटल रामाडा के जी एम हरि कुमार,हाउसकीपिंग मैनेजर शिव कुमार, फ्रंट ऑफिस मैनेजर विशाल और होटल के अन्य स्टाफ मौजूद थे.
Read More: South Eastern Railways:गजब –टाटा –चाईबासा नई ट्रेन का टाईम टेबल,आइए टाटा से आदित्यपुर 8 मिनट में, जाइए आदित्यपुर से टाटा एक घंटे 6 मिनट में
5जून को मनाया जाता है विश्व पर्यावरण दिवस
हर साल 5जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य है लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक और आगाह करना.इस दिवस को मनाने का फैसला 1972में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद लिया गया था.5जून 1974 को पहली बार विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया.इस दिन दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है.