Jamshedpur News:कदमा में कला उत्सव का तीसरा दिन–कर्नाटक के लोक संगीत,ठुमरी, वायलिन और मोहिनीअट्टम की प्रस्तुति ने किया लोगों को मंत्रमुग्ध

38

जमशेदपुर.

कदमा में चल रहे कला उत्सव के तीसरे दिन संगीत नाटक अकादमी के सचिव राजू दास दिल्ली से आकर कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कार्यक्रम के सहयोग को लेकर डीबीएमएस ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया.

कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.डीबीएमएस ट्रस्ट के चेयरपर्सन बी चंद्रशेखर चेयर ने विधायक सरजू राय का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया.वहीं विधायक सरयू राय ने कलाकारों का सम्मान अंग वस्त्रम देकर किया.

कार्यक्रम के दौरान एन.राघवन और उनके सहयोगियों ने कर्नाटक लोकगीत को पेश करके सबको ताली बजाने पर मजबूर कर दिया.उन्होंने प्रमाणित कर दिया कि संगीत की कोई भाषा नहीं होती. वहीं मुंबई से आई संगीता शंकर ने हिंदुस्तानी वायलिन सुना कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया.संगीत नाटक अकादमी से पुरस्कृत दिल्ली से आई ठुमरी गायिका कुमुद दीवान को सुनना जमशेदपुर वासियों के लिए एक नया अनुभव था.

इस दौरान दर्शकों ने ऐसे कार्यक्रम को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शास्त्रीय संगीत और नृत्य का यह चार दिवसीय कला महोत्सव संगीत प्रेमियों के लिए एक सुखद स्मृति छोड़ कर जाएगा .लौह नगरी जमशेदपुर के लिए ऐसे उच्च कोटि के कलाकारों को सामने बैठकर सुनने का आनंद कम ही देखने को मिलता है. सुदूर तिरुवनंतपुरम से मोहिनीअट्टम नृत्य की प्रस्तुति के लिए जमशेदपुर पहली बार आईं नीना प्रसाद ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ दी.

 

कला उत्सव का 14 मार्च को छऊ नृत्य से समापन होगा.कला उत्सव कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक शाहिद अनवर कर रहे हैं . कार्यक्रम के दौरान DBMS trust के सारे सदस्य और बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के अलावा स्कूल और कॉलेज की प्राचार्या, शिक्षिकाएं और छात्रगण भी उपस्थित थे.कार्यक्रम के सफल आयोजन में चेयर पर्सन ललिता चंद्रशेखर ,जूही समर्पिता , प्रिया धर्मराजन, अनीता रामकृष्णन, गीता मोहन दास ,सतीश सिंह, एस धर्मराजन व अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम की सफलता में संगीत नाटक अकादमी के अधिकारियों ने भी प्रमुख भूमिका निभाई.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More