JAMSHEDPUR NEWS :नववर्ष के दुसरे दिन समाजसेवी रहे स्वर्गीय दिलीप भट्टाचार्य जी के जन्मदिन पर टीम पीएसएफ ने लगाया नववर्ष का पहला रक्तदान शिविर.
जमशेदपुर
जन्मदिन पर जीवनदान. आज टीम पीएसएफ यानी प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सबसे वरीय सदस्या समाजसेवी आल्पना भट्टाचार्य जी ने अपने पति स्वगीर्य दिलीप भट्टाचार्य जी के जन्मदिन पर, जन्मदिन को जीवनदान के संकल्पों के साथ आज टीम पीएसएफ के सौजन्य से जमशेदपुर ब्लड सेंटर में ही एक अल्पकालीन रक्तदान शिविर का आयोजन किया. उद्देश्य रहा कि जन्मदिन को मानव कल्याणकारी कार्य कर, जहां जन्मदिन को भी जीवनदान दिन के रूप में तब्दील हो, साथ ही साथ अस्पताल में इलाजरत जरुरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके और रक्तदान के जरिए स्वर्गीय दिलीप भट्टाचार्य जी को भावभीनी श्रद्धासुमन अर्पण हो. आज 24 रक्तदाताओं ने रक्तदान के जरिए एवं दो एसडीपी रक्तदान के जरिए स्वर्गीय दिलीप भट्टाचार्य जी को श्रद्धासुमन अर्पण किया. सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर निर्जला झा, धीरज कुमार, शुभोजीत मजूमदार, सोमिरन, तापस, टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, किशोर साहू, तपन चंदा, उत्तम कुमार गोराई, कुमारेस हाजरा, शुभेंदु मुखर्जी, देवनाथ सिंह.