JAMSHEDPUR NEWS :वृंदावन की तर्ज पर जमशेदपुर में मनेगी फूलों की होली, राधा-कृष्ण संग भक्त झूमेंगे

जमशेदपुर।रंगों के त्योहार होली को इस बार जमशेदपुर के लोग एक अलग अंदाज में मनाएंगे. वृंदावन की तर्ज पर आज जुगसलाई में फूलों की होली का भव्य आयोजन किया जाएगा. जुगसलाई स्थित मानव कल्याण सेवा समिति इस विशेष कार्यक्रम की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हुई है. जल संरक्षण और पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से यह आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है, जिसमें हजारों भक्त शामिल होते हैं

हर साल की तरह इस बार भी राम टेकरी मंदिर से फूलों की होली का शुभारंभ होगा. सुबह से ही पूरा माहौल भक्तिमय हो जाएगा, जब राधा-कृष्ण की जीवंत झांकी फूलों से सजे रथ पर निकलेगी. यह झांकी पूरे जुगसलाई के मुख्य मार्गों से गुजरेगी, जहां श्रद्धालु फूलों और इत्र से होली खेलेंगे. भक्तों की टोलियां राधा-कृष्ण के भजनों पर झूमेंगी और पूरे क्षेत्र में एक अलग ही रंगत देखने को मिलेगी