Jamshedpur News:कुणाल षाड़ंगी की पहल पर बहरागोड़ा के जय प्रकाश सामुदायिक भवन परिसर में शुरू होगा मेहरबाई टाटा कैंसर अस्पताल का ओपीडी केंद्र

0 162
AD POST

जमशेदपुर.

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर मेहरबाई टाटा कैंसर अस्पताल प्रबंधन, बहरागोड़ा के जयप्रकाश सामुदायिक भवन परिसर में स्थित भाभा आरोग्य केंद्र में ओपीडी केंद्र खोलेगा.इससे पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला अनुमंडल के रोगियों सहित झारखंड से सटे ओडिशा और बंगाल के सीमावर्ती जिलों के रोगियों को भी कैंसर का पता लगाने और प्रारंभिक परामर्श लेने में मदद मिलेगी.

*सीमावर्ती ओडिशा और बंगाल के लोगों को मिलेगा लाभ*

एमटीएमएच जमशेदपुर के निदेशक डॉ कोशी वर्गीज, प्रशासनिक प्रमुख डॉ बी पी सिंह और वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी अमिताभ चटर्जी ने जयप्रकाश नारायण सामुदायिक भवन के प्रांगण का दौरा किया.जानकारी के अनुसार बीते कुछ वर्षों में कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह सेवा ग्रामीण इलाकों के रोगियों के लिए विशेष रूप से शुरू की जाएगी.

AD POST

7अप्रैल को होगी शुरुआत
————

आने वाले 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इस ओपीडी केंद्र की शुरुआत होगी.केंद्र में चिकित्सक कैंसर रोगियों की प्राथमिक जाँच करेंगे. उस दिन कैंसर जाँच शिविर भी आयोजित होगी. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल मेहरबाई टाटा कैंसर अस्पताल के ओपीडी केंद्र का विधिवत उद्घाटन करेंगे. फ़ीडर क्षेत्र में संभावित रोगियों की संख्या के आधार पर अस्पताल प्रबंधन यह निर्णय लेगा कि महीने में कितनी बार ओपीडी केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सक आकर अपनी सेवा देंगे.

कुणाल षाड़ंगी ने इस पहल के लिए टाटा मेहरबाई कैंसर अस्पताल प्रबंधन के प्रति आभार जताया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

09:39