Jamshedpur News:एक तरफ गरीबों को अबुआ आवास और हमारी क्या गलती? हम कहां जाएं? चूनाशाह बाबा झुग्गी झोपड़ी बस्ती के लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार, कल होगी डीसी से मुलाकात

ANNI AMRITA
जमशेदपुर…

एक तरफ सरकार गरीबों-वंचितों को अबुआ आवास दे रही है, वहीं जुस्को (टाटा स्टील यूआईएस एल ) हमारे घर उजाड़ रही है.हम पिछले सत्तर अस्सी सालों से रह रहे हैं, हम आखिर कहां जाएं? आज चूनाशाह बाबा झुग्गी झोपड़ी बस्ती के लोगों ने प्रशासन से उपरोक्त गुहार लगाई.उनलोगों ने टाटा स्टीलयूआईसीएल(जुस्को) के पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए बताया कि एक साल पूर्व टाटा कंपनी की तरफ से बस्ती उजाड़ने के लिए टीम भेजने पर चौतरफा विरोध हुआ, जिसके बाद जुस्को के पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने पुनर्वास का आश्वासन दिया.इस संबंध में बस्तीवासियों से लिस्ट मांगी गई जो लोगों ने उपलब्ध भी कराई, मगर अब फिर से लोगों को उजाड़ने की कवायद शुरू हो गई है. इसको लेकर आज बस्तीवासी उपायुक्त के नाम पत्र लिखकर चेतन मुखी के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई.इस दौरान बस्तीवासियों ने टाटा स्टील यूआईसीएल के खिलाफ नारेबाजी भी की.बस्तीवासियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बस्ती में अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग, आदिवासी समुदाय के अत्यंत गरीब लोग रहते हैं जो गैरेज, दुकान, यहां वहां काम करके बमुश्किल गुजारा करते हैं.पिछले सत्तर अस्सी सालों से वे लोग झोपड़ी नुमा छत के नीचे रहते हैं और अब उस पर भी आफत है.चेतन मुखी ने बताया कि पिछले साल इस मामले को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय, टाटा स्टील यूआईसीएल के अधिकारी कैप्टन धनंजय मिश्रा और तत्कालीन मुख्य सचिव को बस्तीवासियों की तरफ से आवेदन भी दिया गया था.लेकिन इस मामले का अब तक कोई समाधान नहीं निकला है.बस्तीवासियों ने कहा कि वे लोग टाटा कंपनी के खिलाफ नहीं है, वे तो संस्थापक दिवंगत जे एन टाटा के प्रति शुक्रगुज़ार हैं लेकिन आज कंपनी के लोग उन्हें उजाड़ने पर आमदा हैं.जबकि बस्तीवासी पुनर्वास की गुहार लगा रहे हैं.
हालांकि आज बस्तीवासियों की उपायुक्त से भेंट नहीं हो पाई लेकिन उन्हें उपायुक्त ने कल बुलाया है.
Comments are closed.