JAMSHEDPUR NEWS :महानवमी पर ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने भालूबासा शीतला माता मंदिर में सपरिवार पूरे विधि-विधान से किया शक्तिस्वरूपा 251 कन्याओं का पूजन, कन्याओं के पांव पखार कर की देवी शक्ति की आराधना
जमशेदपुर। शारदीय नवरात्रि के पावन दिन महानवमी के अवसर पर शुक्रवार को ओडिशा के राज्यपाल एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर के भालूबासा स्थित शीतला माता मंदिर में सपरिवार कन्या पूजन किया। उन्होंने धर्मपत्नी रुक्मणि देवी एवं सुपुत्र ललित दास व परिवार के अन्य सदस्यों के संग मंदिर प्रांगण में हवन करने के उपरांत मां दुर्गा की आरती कर शक्तिस्वरूपा कन्याओं का पूजन किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं के पांव पखारे, श्रृंगार कर चुनरी ओढाई, घंटी बजाकर एवं आरती उतारकर पूरे विधि-विधान से पूजन किया और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान भैरव बाबा की भी पूजा की गई। वहीं, उन्होंने 251 छोटी कन्याओं को मंदिर प्रांगण में अपने हाथों से हलवा, पूरी-सब्जी, खीर, चटनी, मिठाई के रूप में भोजन परोसा। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कन्या पूजन के पश्चात कन्याओं को दक्षिणा भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की। इस दौरान राज्यपाल रघुवर दास ने महानवमी के पावन अवसर पर शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए झारखंड के समस्त परिवार के संग देशवासियों के सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना की।
इस अवसर पर राज्यपाल रघुवर दास ने कन्या पूजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्राचीन परंपरा ऋषि-मुनियों द्वारा नारीशक्ति के सम्मान का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि नवरात्र के अवसर पर शक्ति की उपासना के साथ ही समाज में महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान की दिशा में समाज को सजग होना होगा। जैसे नौ दिनों तक हम मां दुर्गा की उपासना कर शक्ति का संचय करते हैं, वैसे ही हमें इस शक्ति का उपयोग समाज कल्याण, महिलाओं की सुरक्षा, और सकारात्मक कार्यों में करना चाहिए। दुर्गापूजा का असली सार तभी पूरा होगा जब हम अपनी शक्ति का उपयोग नारीशक्ति के उत्थान और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए करेंगे। दुर्गापूजा का मतलब ही नारी शक्ति की आराधना है। शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।
इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, गुंजन यादव, पवन अग्रवाल, कुलवंत सिंह बंटी, टुनटुन सिंह, राकेश सिंह, कमेलश सिंह, प्रेम झा, सुरेश शर्मा, नारायण पोद्दार, मिथिलेश साव, संतोष कुमार, अरुण मिश्रा, सजल गोपाल व अन्य मौजूद रहे।
Comments are closed.