Jamshedpur News :कुष्ठ कल्याण समिति की ओर से सासाकावा इंडिया लेपरोसी फाउंडेशन तथा कुष्ठ विभाग के साथ बैठक किया

183

जमशेदपुर।

झारखंड के पूर्वी सिहभूम जिला के  कुष्ठ कल्याण समिति की ओर से सासाकावा इंडिया लेपरोसी फाउंडेशन तथा कुष्ठ विभाग के साथ एक बैठक किया गया। सासाकावा फाउंडेशन के प्रोग्राम हेड  गौरव सेन तथा जोनल को-आर्डिनेटर(बिहार एवं झारखंड)  सेमुअल हंसदा तथा जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो तथा कायचिकित्सक राज कुमार मिश्रा ने उक्त बैठक मे भाग लिया। उक्त बैठक का शुभारंभ समिति के महामंत्री मो0 जेनुद्दीन तथा आश्रम मुखियाओं के द्वारा सभी अथितियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर कर किया गया। उनके द्वारा सिविल सर्जन डॉ0 अरविंद कुमार लाल के पहल पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 45 वर्ष,18+ तथा 15+ से ऊपर लोगों के लिए चलाए गए करोना टीकाकरण की भूरी-भूरी प्रशंसा की।उन्होंने करोना के संक्रमण को देखते हुए जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, कार्यालय से प्रदान किए गए पल्स आक्सी-मीटर तथा डिजिटल थर्मामिटर, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत आश्रम के मेधावी छात्रों-छात्राओं के लिए स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, स्कूल बैग तथा ठंड से बचने के लिए स्वेटर वितरण का भी जिक्र किया।उनके बाद उन्होंने बताया कि जिला भी0बी0डी0 कार्यालय से फाईलेरिया रोग से ग्रसित लोगों के लिए दिए गए एम0एम0डी0पी कीट तथा मच्छर जनित बिमारियों से बचने के लिए मेडिकेटेड मच्छरदानी का भी वितरण किया गया है।वहाँ पर जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने सक्रिय कुष्ठ रोगी खोज तथा नियमित निरीक्षण(ACD & RS-2021-22) के बारे मे बताया। उक्त कार्यक्रम दिनांक 30/01/2022 से 28/02/2022 तक पूरे जिले मे चलाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि गत नवंबर में आयोजित दिव्यांग शिविर मे शामिल सभी दिव्यांग मरीजों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बन गया है एवं जल्द ही सभी लोगों का यू0डी0आई0डी0 कार्ड भी बनाया जाएगा।इसके बाद उन्होंने वहाँ उपस्थित सासाकावा फाउंडेशन के श्री गौरव सेन जी ने फाउंडेशन के तरफ से छात्रों को मिल रहे छात्रावृत्ति, रोजगार के लिए प्रशिक्षण तथा आत्मनिर्भरता के लिए महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को दिए जाने वाले आर्थिक सहायता के बारे में भी बताया।उन्होंने डॉ0 राजीव के साथ मिलकर कुष्ठ रोगियों के उपचार, दवाई वितरण , पुनर्वास,सेल्फ हेल्प ग्रुप्स एवं कुष्ठ रोग के बारे मे जनमानस तक प्रचार प्रसार पहुचाने के लिए चर्चा की गई।
राज कुमार मिश्रा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि इस अवसर का लाभ लें तथा आत्मनिर्भर कि दिशा में कदम बढ़ाऐ।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन बोर्ड मेंबर जवाहर राम पासवान ने दिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बोर्ड मेंबर जवाहर राम पासवान,संतोष सेठ,मित्रु प्रधान , आश्रम के मुखिया-गण एवं आश्रम के सभी लोगों का अहम योगदान रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More