Adityapur News:अक्षय नवमी पूजन पर आदित्यपुर में राजनीतिक पार्टियों की दीवार टूटी, हुआ जुटान, प्रसाद वितरण में शामिल हुए नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार और आम लोग
आदित्यपुर.
आदित्यपुर के हरिओम नगर में 6एल एफ मैदान के बजरंगबली मंदिर प्रांगण में बुधवार को आंवले के वृक्ष के नीचे अक्षय नवमी पूजन का आयोजन हुआ. ये आयोजन कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में हुआ.
पूजन के बाद प्रसाद वितरण हुआ जिसमें शामिल होने के लिए भाजपा और कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता,सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार और आम लोग शामिल हुए. इस मौके पर राज्य बीस सूत्री के पूर्व सदस्य शैलेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय सिंह, भाजपा नेता रमेश हांसदा, प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेश धारी, जिला कांग्रेस प्रभारी संजीव श्रीवास्तव, युवा कांग्रेस नेता राकेश, अजीत सिंह, वीरेन्द्र तिवारी, हरेराम चौधरी, पत्रकार अन्नी अमृता, प्रेम समेत कई लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.