
जमशेदपुर।

जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज के प्रांगण में स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में वोकेशनल विभाग, एनएसएस एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रक्तादान शिविर का आयोजन किया गया। यह वोकेशनल विभाग द्वारा “एकोहम बहुष्यामि” थीम आधारित रक्तदान शिविर पिछले 10 वर्षों से जमशेदपुर ब्लड बैंक में आयोजित किया जाता रहा है। इस शिविर में 146 से ज्यादा लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें कॉलेज के छात्र छात्राएं, उनके मित्र, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों रहे। रजिस्ट्रेशन में से 127 लोगों का रक्तदान स्वीकार हुआ जिनमें 4 महिलाएं थीं। सभी रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेट के साथ टी शर्ट और प्रमाणपत्र से सम्मानित भी किया गया। जहां इस शिविर में पहली बार रक्तदान कर्ताओं में विशेष उत्साह देखा गया, कॉलेज के बीबीए विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर के ईश्वर राव ने अपना पच्चासवाँ रक्तदान किया।इस उपलक्ष्य को और विशेष बनाते हुए जमशेदपुर ब्लड बैंक की ओर से इन्हें एक प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और उपहार प्रदान किए गए।
एनएसएस संचालक डॉ कृष्णा प्रसाद, ऑफिसर डॉ दुर्गा तमसोय, आइक्यूएसी समन्वयक डॉ नीता सिन्हा, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ अंतरा कुमारी, डॉ भूषण सिंह व अन्य ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
रक्तदान सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक हुआ। जमशेदपुर ब्लड बैंक की पूरी टीम का तालमेल, टीम के अनुभवी नेतृत्व, डाक्टरों का साथ और इच्छुक लोगों को काउंसलिंग के साथ बहुत ही सराहनीय था।
प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने समस्त रक्तदाता विद्यार्थियों, एनएसएस वॉलेंटियर, ओर एक्सपर्ट टीम को अपनी शुभकामनाएं दी।