जमशेदपुर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की झारखंड प्रादेशिक इकाई के सरायकेला‑खरसाँवा जिला स्तर में अहम बदलाव किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग और प्रदेश अध्यक्ष उमेश शाह की सहमति एवं निर्देश के तहत आदित्यपुर निवासी ओमप्रकाश अग्रवाल को इस जिला इकाई का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि दीपक अग्रवाल को महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। यह जानकारी सम्मेलन के झारखंड प्रदेश महामंत्री विजय खेमका ने जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
READ MORE :Jamshedpur News :UN मानवाधिकार फोरम मेंकुणाल षाड़ंगी ने जादूगोड़ा विकिरण और विस्थापन का मुद्दा उठाया
नयी ऊर्जा और लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेगा संगठन
विजय खेमका ने बताया कि ओमप्रकाश अग्रवाल और दीपक अग्रवाल के मनोनीयन में उनकी योग्यता, अनुभव और समाज के प्रति उनकी सेवा भावना को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है। उनकी टीम जिला इकाई को नई ऊर्जा और नये लक्ष्यों के साथ आगे ले जाएगी, जिससे सामाजिक और संगठनात्मक विकास में ताजगी आएगी।
सम्मेलन की व्यापक संरचना
प्रकाशित जानकारी के अनुसार, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एक राष्ट्रीय मंच है, जिसका झारखंड में भी ठोस संगठनात्मक ढांचा है। सम्मेलन की प्रादेशिक इकाइयाँ, जिला इकाइयाँ के साथ-साथ युवा मंडल और महिला मंडल भी सक्रिय हैं। इसके अलावा, सम्मेलन की अंतर्राष्ट्रीय इकाइयाँ भी हैं — फिलहाल यह संगठन 23 देशों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है।

