• सोना देवी विश्वविद्यालय के विवेकानन्द ऑडिटोरियम में भजन संध्या का किया गया आयोजन• झारखंड की स्नेहिल सोनी ने अपने सुरीली आवाज में भजन गाकर सभी को सभी श्रोताओं को भक्ति से किया सराबोर
जमशेदपुर।
सोना देवी विश्वद्यिलय के फ्रेशर्स वीक ‘आगाज – 3’ के तीसरे दिन इस सत्र में नामांकन कराने वाले नए छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई और इन्हें इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया. सोना देवी विश्वविद्यालय के एनएसएस कोऑडिनेटर डॉ शिवचंद्र झा तथा पतोतरी माली ने नए विद्यार्थीयों को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि वे किस तरह सोना देवी विश्वविद्यालय द्वारा चुने गये किताडीह गांव में विकास योजनाएं चला रहे हैं. पतोतरी माली ने बताया कि वे गांव में जाकर ग्रामीणों से मिलते हैं और उनकी समस्याओं की पहचान कर उन समस्याओं के निराकरण के लिए योजना बनाकर कार्य कर रहे हैं.
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS : सोना देवी विश्वविद्यालय फ्रेशर्स वीक: खेल प्रतियोगिताओं से छात्रों में उमंग
डॉ शिवचन्द्र झा ने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य सेवा के माध्यम से विद्यार्थीयों के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना है. समुदाय की आवश्यकता को समझते हुए सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण करना मुख्य ध्येय होना चाहिए. इससे विद्यार्थीयों में नेतृत्व गुण का विकास हो सकेगा, साथ ही देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता, समरसता तथा सामाजिक दायित्व का भी एहसास होगा. फ्रेसर्स वीक के दौरान खेल आयोजन के संयोजक सह सहायक प्राध्यापक राहुल कुमार साव ने बताया कि तीसरे दिन विश्वविद्यालय परिसर में शतरंज, कैरम तथा म्युजिकल चेयर जैसे खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
इस मौके पर विश्वविद्यालय के विवेकानन्द ऑडिटोरियम में भजन संध्या का आयोजन किया गया. राधा अष्टमी के मौके पर झारखंड की स्नेहिल सोनी ने अपने सुरीली आवाज में भजन गाकर सभी को सभी श्रोताओं को भक्ति से सराबोर कर दिया.
READ MORE :Jamshedpur News :सोना देवी विश्वविद्यालय के इंडक्शन कम ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2025 का हुआ भव्य आयोजन


