
जमशेदपुर, – अब तक मिस इंडिया, मिस झारखंड, मिस जमशेदपुर जैसी प्रतियोगिताओं ने युवतियों को मंच दिया है, लेकिन अब बारी शहर की माओं की है। पहली बार जमशेदपुर में आयोजित हो रही है “सुपर मॉम जमशेदपुर” प्रतियोगिता, जहां महिलाएं सिर्फ रैंप वॉक ही नहीं करेंगी, बल्कि अपने आत्मविश्वास, कला, व्यक्तित्व और हुनर से मंच को रौशन करेंगी।
इस प्रतियोगिता का आयोजन 15 जून 2025 को गोलमुरी स्थित होटल विवांता में किया जाएगा। आयोजन “बो एंड एरो पिक्चर्स” और “होटल विवांता” के संयुक्त प्रयास से हो रहा है। मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू मौजूद रहेंगी, जिनकी उपस्थिति महिला प्रतिभागियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
50 से अधिक माएं दिखाएंगी टैलेंट
इस कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है और रजिस्ट्रेशन अभी भी चालू है। प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में परफॉर्मेंस के आधार पर प्रतिभागियों को अंक दिए जाएंगे, जैसे:
रैंप वॉक
सिंगिंग / डांसिंग
एक्टिंग / फैशन डिजाइनिंग
पर्सनैलिटी क्विज़ आदि
इन सभी श्रेणियों में प्रदर्शन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ मां को ‘सुपर मॉम’ के खिताब से नवाज़ा जाएगा। विजेता को ट्रॉफी के साथ-साथ फिल्म, फैशन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विशेष अवसर भी दिए जाएंगे।
सिर्फ ग्लैमर नहीं, सशक्तिकरण है उद्देश्य
यह कार्यक्रम केवल सौंदर्य और स्टाइल तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य है – मातृत्व के साथ आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास को मंच देना। महिलाएं जो अपने परिवार और बच्चों के लिए हर दिन मेहनत करती हैं, उनके अंदर भी एक कलाकार, एक नेता और एक प्रेरणा छिपी होती है – यही सोच इस मंच के पीछे है।
आयोजकों का कहना है – “अब तक महिलाएं केवल दर्शक बनकर मंच देखती थीं, लेकिन इस बार उन्हें खुद मंच पर आने का अवसर मिल रहा है। यह प्रतियोगिता महिला सशक्तिकरण का उत्सव है।”
रजिस्ट्रेशन खुला है
अगर आप भी जमशेदपुर की ‘सुपर मॉम’ बनने का सपना देखती हैं, तो देर न करें। आज ही रजिस्ट्रेशन कराएं और इस मंच पर अपने आत्मविश्वास, कला और आत्मबल से चमक बिखेरें। यह सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, एक नई शुरुआत है – जहां हर मां, एक सुपरस्टार है।