जमशेदपुर। झारखंड राज्य नोनिया समाज ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय को अपना समर्थन घोषित किया है. यहां माइकल जॉन सभागार में इस आशय की घोषणा की गई. नोनिया समाज के झारखंड के अध्यक्ष .ने यह घोषणा की.
इस अवसर पर एनडीए प्रत्याशी श्री सरयू राय ने कहा कि वह नोनिया समाज के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उनका समर्थन किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में नरेंद्र मोदी जी की सरकार नीतीश कुमार जी के समर्थन से चल रही है तो बिहार में नीतीश कुमार जी की सरकार भाजपा-लोजपा के समर्थन से. यही एनडीए की खूबसूरती है.
श्री राय ने कहा कि जितने भी कार्यकर्ता हैं, वो अब क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय हो जाएं. विधानसभा के हर क्षेत्र में जाएं और लोगों को जागरुक करें. बूथ स्तर पर अब गंभीरता के साथ काम करने का वक्त आ गया है.
श्री राय ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जैसे आज नोनिया समाज ने हमारा समर्थन किया है, वैसा ही आने वाले दिनों में अन्य समाज के लोग भी समर्थन करेंगे. उन्होंने नोनिया समाज के प्रति आभार व्यक्त किया.
Comments are closed.