JAMSHEDPUR NEWS :भाजपा और आजसू प्रत्याशियों का गुरुवार को नामांकन, बोधि मंदिर मैदान में होगी विशाल जनसभा
भाजपा और आजसू प्रत्याशियों का गुरुवार को नामांकन, बोधि मंदिर मैदान में होगी विशाल जनसभा, झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा होंगे शामिल।
जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिम, पोटका और जुगसलाई विधानसभा के भाजपा, जदयू और आजसू प्रत्याशी गुरुवार को अपने नामांकन पत्र को दाखिल करेंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर साकची स्थित बोधि मंदिर मैदान में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी—सरयू राय (जमशेदपुर पश्चिम), मीरा मुंडा (पोटका), और रामचंद्र सहिस (जुगसलाई)—एक साथ उपस्थित होंगे। नामांकन सभा में झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा मुख्यरूप से शामिल होंगे। वहीं, सभा में भाजपा के वरीय नेता और एनडीए के अन्य प्रमुख नेता भी शिरकत करेंगे। नामांकन से पहले सुबह 10 बजे बोधि मंदिर मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें तीनों विधानसभा क्षेत्रों के हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होंगे। सभा के लिए अतिथियों के बैठने और संबोधन के लिए मंच तैयार किया गया है। सभा के पश्चात तीनों प्रत्याशी शुभ मुहुर्त में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने जानकारी दी कि भाजपा और एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन सभा को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर बैठकें की गई हैं और विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है। ओझा ने विश्वास जताया कि यह नामांकन सभा ऐतिहासिक रूप से सफल होगी और जनता एवं कार्यकर्ताओं की व्यापक भागीदारी रहेगी। उन्होंने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में शामिल होने की अपील की है।
।
Comments are closed.