ब्रह्मर्षि समाज शिक्षित,ईमानदार औऱ कर्मठ उम्मीदवार का करे चयन – उपेद्र
कोई व्यक्ति समाज का ठेकेदार नहीं हो सकता – संजय
जमशेदपुर। ब्रह्मर्षि समाज की आपात बैठक मंगलवार को गोलमुरी क्लब में आयोजित की गई. बैठक में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे. मीडिया को संबोधित करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि कोई संस्था किसी समाज का ठेकेदार कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा कि ब्रह्मर्षि समाज बुद्धिजीवी समाज है औऱ वह अपना भला बुरा बेहतर समझ सकता है. समाज के लोग अपने विवेक से शिक्षित,ईमानदार और जमशेदपुर का विकास करने वाले उम्मीदवार को चयन करेंगे. ब्रह्मर्षि समाज हमेशा जमशेदपुर के विकास में अपना योगदान देते रहा है. इसबार भी समाज के लोग सुयोग्य़ एवं कर्मठ उम्मीदवार का ही चयन करेंगे. किसी के फतवा जारी करने से समाज के लोगों पर कोई असर पड़ने वाला नहीं और किसी को फतवा जारी करने का अधिकार भी नहीं. उन्होंने कहा कि समाज एकजुट है था औऱ रहेगा. इसमें किसी को कोई शंका नही होनी चाहिए.
वहीं उपेद्रं शर्मा ने कहा ब्रह्मर्षि समाज इसबार विधानसभा चुनाव में शिक्षित.ईमानदार,कर्मठ उम्मीदवार के साथ अच्छे रिकार्ड वाले नेता का ही चयन करेंगे. जिसका रिकार्ड पहले बेहतर रहा है. जिन्होने जमशेदपुर को अपराधियों के आतंक से मुक्ति दिलायी था. इसबार एक अच्छा मौका है कि लोग एक बेहतर जनप्रतिनिधि का चुनाव कर जमशेदपुर को विकसित एवं सुरक्षित बनाने में अपना योगदान दे. जो प्रत्याशी जमशेदपुर का विकास कर सकता है वैसे उम्मीदवार का चयन समाज करें. हम समाज के लोगों से यही आह्वाहन करते है.
वहीं संजय पांडे ने कहा कि रोड,नाली का ठेकेदारी करने वाला कोई व्यक्ति समाज का ठेकेदार नहीं बन सकता है. जिस प्रकार से बिना समाज के लोगों के विश्वास में लिए हुए किसी के पक्ष में फतवा जारी करना बिलकुल गलत है. ब्रह्मर्षि समाज समझदार है. वह अपने नफा नुकसान बेहतर समझता है. ब्रह्मर्षि समाज के लोग अपने विवेक से शिक्षित,ईमानदार औऱ योग्य उम्मीदवार को चयन करेंगे औऱ जमशेदपुर के विकास में अपना योगदान देंगे. इस अवसर मुख्य रुप से अशोक,संजय शर्मा,अमलेश कृष्णा,राजेश,श्याम ठाकुर,गजेंद्र,विजय नारायण,विनोद शुक्ला,श्याम,अशोक सिंह,अविनाश सिंह,सुनील सिंह,रमन कुमार,धीरज कुमार,संतोष ठाकुर,आशिष चौधरी, सन्नी कुमार सिंह और मनमोहन कुमार उपस्थित थे.
Comments are closed.