
जमशेदपुर.
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ विदेश जाने का मामला झारखंड में अब राजनीतिक रंग ले चुका है. मामले पर झारखंड के पूर्व मूख्यमंत्री रघुवर दास ने तंज कसते हुए इसे स्वागत योग्य कदम बताते हुए सवाल किया है कि क्या राज्य में निवेश के लिए माहौल है?

रघुवर दास ने कहा कि जिन निवेशकों को लाने के लिए मुख्यमंत्री विदेश जा रहे है क्या अभी उन्हें बुलाने का उचित समय है? उन्होंने कहा कि झारखंड में चारों तरफ अपराधियों का बोल बाला है. वे जमशेदपुर के एग्रिको स्थित अपने कार्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.उन्होंने कहा कि राज्य के हालात को देखते हुए सरकार को विदेश जाने के पहले यह समीक्षा करनी चाहिए कि क्या निवेशक के अनुकूल माहौल राज्य में है? उन्होंने कहा कि कोई भी निवेशक उसी राज्य में जाता है जहां व्यापार के अनुकूल माहौल हो.विधि -व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हो,त्वरित निर्णय के साथ ही पारदर्शी हो. इसके पहले के कार्यकाल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो -दो बार रोड शो किए थे,लेकिन उस रोड शो के बाद एक भी निवेशक झारखंड में अभी तक निवेश नहीं कर पाए. उन्होंने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी योजना थी कि छोटे छोटे उद्यमी आएं, लेकिन अब एक दो को छोड़कर सब वापस चले गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. राज्य में लाॅ एंड ऑर्डर पूरी तरह फेल है. राज्य में इस प्रकार के माहौल में कोई विदेशी निवेशक कैसे निवेश करेगा?
रिम्स के निदेशक को हटाने का मामला
————
रिम्स के निदेशक डाॅ राजकुमार को हटाने के सवाल पर रघुवर दास ने कहा कि उनका स्थानांतरण कमीशन और भ्रष्टाचार के कारण हुआ है.रिम्स के पूर्व डायरेक्टर ने खुद बयान देकर कहा है कि उनके पास रिकार्डिंग है.रघुवर दास ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी इस भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं.