
जमशेदपुर।महाशिवरात्रि को लेकर 26 फरवरी को शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, जिला प्रशासन ने सुचह पांच बजे से रात 11 बजे तक शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्णताः वर्जित कर दिया है। उपायुक्त अनन्य मित्तल व एसएसपी किशोर कौशल ने हस्ताक्षर कर उक्ताशय संबंधी आदेश को सार्वजनिक कर दिया है, ताकि भारी वाहन मालिकों तक यह सूचना अवश्य पहुंच जाये।

यह आदेश बसों पर नहीं लागू होगा
अधिसूचना के मूताबिक यह आदेश बसों पर नहीं लागू होगा। यात्री बसों और लंबी रूट की बसों का परिचालन पूर्व की तरह ही होता रहेगा। भारी वाहनों का प्रवेश इस कारण से बंद किया गया है क्योंकि इस बीच किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो जाए। जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे नियमों का पालन करवाएंगे. अगर कोई नियमों को तोड़ता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है।
Comments are closed.