जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा सत्र 2023-24 हेतु बुधवार की देर शाम को संपन्न हुए चुनाव में निशा सिंघल 10 वोट से जीतकर अध्यक्ष चुनी गयी। दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। निशा सिंघल को 27 और रजनी बंसल को 17 वोट मिला। कुल 70 वोटर थे, जिसमें 44 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया। मतों की गिनती के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी मनीषा संघी ने निंशा सिंगल की जीत की घोषणा की। इस संबंध में निर्वतमान अध्यक्ष उषा चौधरी ने बताया कि एक सप्ताह पहले कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। जिसमें सर्वसम्मति नहीं बनने के कारण आज चुनाव कराया गया। उन्होंने बताया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया भरत अग्रवाल एवं सुगम सरायवाला के देखरेख में संपन्न हुआ। इस चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में प्रमुख रूप से विजय खेमका, भरत अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, ममता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, विनीता नरेड़ी आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.