JAMSHEDPUR NEWS :मतदान के अगले दिन भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने परिवार एवं समर्थकों के बीच बिताया दिन
मतदान के अगले दिन भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने परिवार एवं समर्थकों के बीच बिताया दिन, बेटी आराध्या के संग साझा किया समय, रक्तदान शिविर में भी लिया भाग, कार्यकर्ताओं से की राजनीतिक चर्चा।
जमशेदपुर। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जमशेदपुर पूर्वी समेत राज्य के 43 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मतदान के अगले दिन गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने अपने परिवार और समर्थकों के साथ समय बिताकर दिन को पूरी सरलता से बिताया। उन्होंने दिन का अधिकतर हिस्सा अपने परिवार के साथ बिताया, जहां उन्होंने अपनी बेटी आराध्या के साथ समय बिताकर घर के काम-काज भी निपटाए।
सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहते हुए पूर्णिमा साहू ने रक्तदान शिविर में भी हिस्सा लिया। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए समाज सेवा की भावना को प्रोत्साहित किया। शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्णिमा साहू ने रक्तदान के महत्व पर भी प्रकाश डाला और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
दिन के फुर्सत के दौरान उन्होंने कई प्रेरणादायक पुस्तकों का अध्ययन किया और राजनीति के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चाएं कीं। अपने आवास पर आए महिलाओं, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ राजनितिक चर्चा करते हुए उन्होंने योजनाओं को भी साझा किया।
Comments are closed.