Jamshedpur News :नेहरू युवा केन्द्र के भाषण प्रतियोगिता में अभिषेक कुमार को प्रथम पुरस्कार के रूप में मिला 5000 का चेक
नेहरू युवा केन्द्र के भाषण प्रतियोगिता में अभिषेक कुमार को प्रथम पुरस्कार के रूप में मिला 5000 का चेक , राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी भाग लेने का मिलेगा अवसर ।
जमशेदपुर । नेहरु युवा केंद्र, पूर्वी सिंहभूम के तत्त्वावधान में बुधवार को जिला कार्यालय में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | “देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण के तहत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” विषय पर प्रतियोगिता का आयोजित की गयी | मौके पर केंद्र के जिला युवा अधिकारी सुश्री अंजली कुमारी ने प्रतियोगिता के नियम व शर्तों से प्रतिभागियों को अवगत कराया | उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5000/- , द्वितीय पुरस्कार 2000/- एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 1000/- रुपये प्रदान किये जायेंगे | इसके बाद राज्य व राष्ट्रिय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भी भाग लेने का मौका प्राप्त होगा | प्रतियोगिता में कुल 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया | इसमें प्रदर्शन के आधार पर सदर प्रखंड के अभिषेक कुमार सिंह ने प्रथम पुरस्कार, घाटशिला प्रखंड के गौरव कुमार सिंह ने द्वितीय पुरस्कार और सदर प्रखंड के सूर्यम ज्योतिर्मय को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया | निर्णायक मंडली में डॉ. राजू ओझा (असिस्टेंट प्रोफेसर, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज ), रामनाथ मिश्रा (संस्थापक, प्रकाश सेवा संस्थान डिमना ) और मधुकर कुमार (संस्थापक, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल डिमना लेक) शामिल थे |
प्रतियोगिता में पंकज कु. सिंह , राहुल भक्त, सोनाली सरदार, सदफ नाजनी, सुनील हेम्ब्रम, गौरी शंकर पातर, गुरबा हांसदा, रुबिन हांसदा, गणेश मुर्मू व सुभम कु. सिंह आदि मौजूद थे |
Comments are closed.