Jamshedpur News: Tata Steel UISL नवल टाटा हॉकी अकादमी और बड़ी मैदान में दो बायोगैस संयंत्रों का उद्घाटन किया, शहर को स्वच्छ और हरित भविष्य की ओर ले जाने की दिशा में एक और कदम

जमशेदपुर: टाटा स्टील यूआईएसएल ने आज नवल टाटा हॉकी अकादमी और बड़ी मैदान में दो नए बायोगैस संयंत्रों का उद्घाटन किया। यह पहल विकेन्द्रीकृत अपशिष्ट प्रबंधन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करती है।
इन संयंत्रों का उद्घाटन श्री चाणक्य चौधरी, उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री ऋतुराज सिन्हा, प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील यूआईएसएल; श्री वरुण बजाज, चीफ, टाउन इन्फ्रास्ट्रक्चर, टाटा स्टील; श्री संजीव चौधरी, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन; श्री सतीश कुमार सिंह, महासचिव, टाटा वर्कर्स यूनियन; श्री रवीन्द्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक, टाउन ओ एंड एम; तथा टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआईएसएल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इन दो नए संयंत्रों के साथ अब तक कुल 25 बायोगैस यूनिट्स जमशेदपुर होटल और संस्थानों में स्थापित की जा चुकी हैं, जिससे उत्पन्न होने वाले खाद्य अपशिष्ट का निपटारा किया जा रहा है। ये इकाइयाँ कार्बन उत्सर्जन को कम करने और पर्यावरणीय संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं।
टाटा स्टील यूआईएसएल की योजना है कि मौजूदा संयंत्रों की खाद्य अपशिष्ट प्रोसेसिंग क्षमता को बढ़ाया जाए, ताकि आसपास के निवासियों से भी अपशिष्ट संग्रह कर उसका पर्यावरण हित में उपयोग किया जा सके।
यह पहल टाटा स्टील की दीर्घकालिक स्थिरता दृष्टिकोण के अनुरूप है और नवीकरणीय ऊर्जा अपनाने व जिम्मेदार शहरी विकास में कंपनी की अग्रणी भूमिका को दर्शाती है।