JAMSHEDPUR NEWS : नरेन्द्र मोदी फैंस क्लब नें सुमीत कुमार ठाकुर को किया सम्मानित
आदित्यपुर के रहने वाले सुमित ठाकुर ने यूपीएससी परीक्षा ऑल इंडिया रैंकिंग में 263वां स्थान मिला है

जमशेदपुर।
जमशेदपुर से सटा आदित्यपुर के रहने वाले सुमीत कुमार ठाकुर ने UPSC की परीक्षा में सफलता प्राप्त होनें पर आदित्यपुर
के लोगो में खुशी देखी जा रही है। वही UPSC में सफलता प्राप्त करने के बाद आदित्यपुर पहुंचने पर आदित्यपुर ही नहीं
जमशेदपुर के अलग अलग समाजिक संगठनों के द्रारा सुमीत का स्वागत के साथ साथ सम्मान किया जा रहा हैं। उसी क्रम
में गुरुवार को समाजिक सह सांस्कृतिक संस्था नरेंद्र मोदी फैंस क्लब ने सुमीत के सम्मान में एक कार्य़क्रम का आयोजन
किया। आदित्यपुर -2 के रोड न – 7 कैंप कार्यालय में UPSC में सफलता पाकर आदित्यपुर सहित पूरे झारखंड का नाम
रौशन करने वाले सुमीत ठाकुर का पुष्पगुच्छ भेंट कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को
सबोंधित करते हुए नरेन्द्र मोदी फैंस क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा ने कहा है कि यह आदित्यपुर ही नही झारखंड के लिए
गौरव की बात है। कि आदित्यपुर जैसे छोटी जगह में रहकर एक मध्यम वर्ग का लड़का upsc जैसे कठिन परिक्षा में पास
किया। इन जैसे युवाओ सें हमे ही नही आदित्यपुर के बच्चो को सीखने की जरुरत हैं। इस सम्मान समारोह में मुख्यरूप से
क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा, कृष्णा गोपाल उर्फ पिंटू, सरोज सिंह, अमरनाथ ठाकुर, अनुराग श्रीवास्तव, हेमंत कुमार, गणेश

प्रजापति तथा अनेक सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।
Caste Census in Bihar : नीतीश कैबिनेट ने जातीय जनगणना को दी मंजूरी
मालूम हो कि आदित्यपुर के स्कूल वैन चालक विजय कुमार ठाकुर के इकलौते बेटे सुमित ठाकुर ने यूपीएससी परीक्षा
ऑल इंडिया रैंकिंग में 263वां स्थान मिला है। घर में खुशियों का माहौल है।
यह परिवार आदित्यपुर की 2 नंबर कॉलोनी के रोड नंबर 3 में रहता है. स्कूल वैन चालक पिता विजय कुमार ठाकुर कहते हैं
कि कोचिंग कराने लायक पैसा तो नहीं था, इसलिए उसने अपने बलबूते पर तैयारी की। दोस्तों की मदद से पढ़ता रहा। यह
सब उसकी खुद की मेहनत का फल है। यह बात सुमित की मां नीता देवी भी कहती हैं।वह कहती हैं, ‘हमको तो उम्मीद ही
नहीं थी कि किसी गरीब का बेटा भी इतनी बड़ी परीक्षा पास कर सकता है। लेकिन मेरे परिवार के लोगों का सहयोग रहा,
खुद सुमित की मेहनत भी रही. सबकी मदद से मेरे बेटे ने यह परीक्षा पास कर ली. हम बहुत खुश हैं।’आदित्यपुर के स्कूल
वैन चालक विजय कुमार ठाकुर के इकलौते बेटे सुमित ठाकुर ने यूपीएससी परीक्षा क्लियर कर ली. उन्हें ऑल इंडिया
रैंकिंग में 263वां स्थान मिला है. घर में खुशियों का माहौल है।