जमशेदपुर। शहर की सामाजिक संस्था नारायण रेकी सत्संग परिवार जमशेदपुर द्धारा अप्रैल माह से ही चिलचिलाती धुप से आम लोगों को राहत देने के लिए जुगसलाई, बिष्टुपुर, साकची, आदित्यपुर के विभिन्न इलाकों में शिविर लगाकर शीतल जल, तरबूज, गुड़-चना, आम पानी, केला आदि का वितरण किया गया। इस संबंध में नारायण रेकी सत्संग परिवार की प्रीति अग्रवाल ने बताया कि गर्मी को देखते हुए मई माह के अंत तक अलग-अलग स्थानों पर शिविर का आयोजन कर सेवा कार्य जारी रहेगा। मालूम हो कि यह एक सामाजिक संस्था है जिसका उद्देश्य लोगों के वाणी, विचार और व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। नारी रत्न राजेश्वरी जी मोदी (राज दीदी) के पद चिन्हों पर चलकर नारायण रेकी सत्संग परिवार जमशेदपुर में हर सप्ताह सत्संग करते हैं। साथ ही सेवा कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं। इस संस्था से जुड़ने के लिए प्रीति अग्रवाल से संपर्क कर सकते हैं।
Comments are closed.