JAMSHEDPUR NEWS – इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर जेस्ट एवं नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
JAMSHEDPUR
इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर जेस्ट एवं नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मानगो दारूइस्लाम मदरसा प्रांगण में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षांड़गी उपस्थित रहे। लगाये गए शिविर में सैकड़ो मरीजों ने अपने स्वास्थ की जांच कराई। शिविर में मरीजों के लिए ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर जांच के साथ हीमोग्लोबिन की भी निःशुल्क व्यवस्था की गई थी। शिविर में सैकड़ों मरीजों की जांच की गई। पब्लिक वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि श्री षाड़ंगी को पुष्प एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान पब्लिक वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष अनवारूल हक,समाजसेवी सद्दाम खान, फैजन खान, खालिद इकबाल,अनवर खान एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.