विधायक के पहल पर श्रावण में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए की गई विशेष सफाई व्यवस्था
जमशेदपुर (पोटका): कोल्हान के प्रसिद्ध शिवधाम मुक्तेश्वर धाम हरिणा में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह पहल विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व में की गई, जिसमें ग्रामीणों के साथ वन विभाग के कर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंदिर परिसर समेत आसपास के क्षेत्रों में सफाई कार्य किया गया। खास बात यह रही कि स्वयं विधायक संजीव सरदार ने झाड़ू उठाकर साफ-सफाई में भाग लिया और कार्य की निगरानी भी की।
READ MORE : AAJ KA RASIFAL : 25 जुलाई 2025 शुक्रवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
श्रावण में लाखों कांवरियों के आगमन को देखते हुए की जा रही तैयारी: विधायक
इस सफाई अभियान पर विधायक श्री सरदार ने कहा कि श्रावण मास के दौरान प्रत्येक सोमवार समेत अन्य दिनों में झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से लाखों कांवरिया एवं श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने यहां पहुंचते हैं। हाल ही में आयोजित हरिणा मेला के बाद मंदिर परिसर में गंदगी फैल गई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए यह स्वच्छता अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए स्वच्छ वातावरण बनाए रखना आवश्यक है।
READ MORE : INDIAN RAILWAYS : अब राजगीर से सीधे अहमदाबाद तक जाएगी अजीमाबाद एक्सप्रेस, 25 जुलाई से होगा संचालन विस्ता
प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील, दुकानदारों को दिए निर्देश
विधायक ने कहा कि मंदिर परिसर के आसपास दुकानदारों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि वे स्वच्छता बनाए रखें और प्लास्टिक का उपयोग न करें, क्योंकि इससे सबसे अधिक गंदगी फैल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
इस अभियान के अवसर पर मुखिया सरस्वती मुर्मू, ग्रामप्रधान बज्रांकन दंडपात, पूर्व मुखिया चंका सरदार, सहित भुवनेश्वर सरदार, फूलचंद सरदार, उदय सरदार, गोपीनाथ सरदार, भरत सरदार, दीपक सरदार, बुलु महतो, रतन सरदार, दीपंकर सीट, रमेश दास, चना महाली, अनिरुद्ध नायक, पिंटू नायक, सपन बारीक और बापी भट्टमिश्र सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

