जमशेदपुर।
सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात; जमशेदपुर क्षेत्र के लिए कई सड़क परियोजनाओं का प्रस्ताव, अंडरपास–ओवरब्रिज निर्माण पर शीघ्र कार्रवाई का अनुरोध जमशेदपुर।जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विद्युत वरण महतो ने बूघवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और क्षेत्र में सड़क विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत ज्ञापन सौंपा। मुलाकात के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार, नए मार्गों के निर्माण, जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण तथा दुर्घटना-प्रवण क्षेत्रों में अंडरपास/ओवरब्रिज निर्माण की तात्कालिक आवश्यकता पर जोर दिया।
READ MORE :Jamshedpur News :सांसद बिद्युत बरण महतो ने लोकसभा में उठाया बागबेड़ा जलापूर्ति योजना का मामला
एनएच–33 से बंगाल के बांकुड़ा तक नई सड़क का प्रस्ताव
सांसद महतो ने सबसे पहले एनएच–33 के समीप पारडीह काली मंदिर से पटमदा, काटिन, बंधवान, झिलमिली होते हुए बांकुड़ा (प. बंगाल) तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि यह सड़क दुर्गापुर स्टील सिटी और टाटा स्टील जमशेदपुर के बीच कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करेगी, जिससे औद्योगिक आवाजाही और लॉजिस्टिक्स में तेजी आएगी।
एनएच–220 को ओडिशा की सीमा तक विस्तार का आग्रह
उन्होंने एनएच–220 को चाईबासा–हाता से आगे बढ़ाते हुए जादूगोड़ा, मुसाबनी, गुड़ाबांदा से होते हुए ओडिशा के बंबई चौक तक विस्तारित करने का अनुरोध किया। कहा कि यह विस्तार क्षेत्रीय विकास, खनन गतिविधियों और बढ़ते वाहनों की संख्या को देखते हुए जरूरी हो गया है। इससे यह मार्ग सुगमता से एनएच–18 से जुड़ेगा और झारखंड–ओडिशा के बीच परिवहन नेटवर्क मजबूत होगा।
CRIF के तहत जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव
महतो ने केंद्रीय मंत्री को CRIF(सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्टटर फण्ड) के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले की कई सड़कों एवं पुलों के पुनर्निर्माण की मांग रखी, जिनमें प्रमुख रूप से –
एनएच–6 कालियाडिंगा से चित्रेश्वर, रांगुनिया, कुम्हारडुबी होते हुए पश्चिम बंगाल सीमा तक
NH–18 महेशपुर से ज्योति पहाड़ी, जामबनी, आदिवासी टोला, बालीजुड़ी होते हुए ओडिशा सीमा तक
पटमदा बेलटांड़ चौक से लछीपुर–मुकुरुडीह (प. बंगाल सीमा) तक
बामडोल घाट पर स्वर्णरेखा नदी पर नए पुल का निर्माण
धालभूमगढ़–नरसिंहगढ़ से मुसाबनी–डुमरिया मार्ग तक पथ निर्माण
दुर्घटना-प्रवण क्षेत्रों में अंडरपास/ओवरब्रिज आवश्यक
सांसद महतो ने कहा कि घाटशिला के फूलडूंगरी, बहरागोड़ा के पीडब्ल्यूडी चौक तथा खंडामौदा क्षेत्र में प्रतिदिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं। छात्रों, स्थानीय लोगों और यात्रियों को सड़क पार करने में भारी खतरा होता है।
उन्होंने कहा — फूलडूंगरी में अंडरपास निर्माण की निविदा हो चुकी है, पर कार्य शुरू नहीं हुआ है। बहरागोड़ा पीडब्ल्यूडी चौक पर अंडरपास/ओवरब्रिज जनहित में तत्काल आवश्यक है। खंडामौदा में स्कूल–कॉलेज होने के कारण फुट ओवरब्रिज जीवन रक्षक साबित होगा।
केंद्रीय मंत्री ने दी सहमति, अधिकारियों को दिए निर्देश
सासंद के अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद के प्रस्तावों पर सहमति जताते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी परियोजनाओं की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से— खंडामौदा में फुट ओवरब्रिज, कालियाडिंगा चौक और फूलडूंगरी चौक पर निर्माणाधीन कार्यों की गति तेज करने, बामडोल में स्वर्णरेखा नदी पर पुल निर्माण हेतु राज्य सरकार से प्रस्ताव भेजे जाने
के लिए दिशा-निर्देश दिए।
सांसद महतो ने कहा कि प्रस्तावित सड़क और पुल परियोजनाओं के पूरा होने से जमशेदपुर क्षेत्र, घाटशिला उप-खंड और सीमावर्ती ओडिशा–बंगाल के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।

