जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन में हाल के दिनों में यात्रियों को लगातार ट्रेन लेट होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर जमशेदपुर से सांसद बिद्युत बरण महतो ने शुक्रवार को केंद्रीय रेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और रेलवे से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा।
बारीगोड़ा-गोविंदपुर ओवर ब्रिज निर्माण की मांग
सांसद महतो ने मुख्य रूप से बारीगोड़ा और गोविंदपुर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में कोई रुचि नहीं ले रही है, अतः रेल प्रशासन को उचित निदान करना चाहिए। रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे अंतिम बार राज्य सरकार से पत्राचार करेंगे और इसके बाद ओवर ब्रिज निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।
READ MORE :Jamshedpur News :सांसद बिद्युत महतो की पहल से 1,400 करोड़ की सिंचाई परियोजना को मिली गति
सलगाझड़ी स्टेशन सेवाएं बहाल करने की मांग
सांसद बिद्युत बरण महतो ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर सलगाझड़ी रेलवे स्टेशन पर कटौती की गई ट्रेन सेवाओं को पुनः चालू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि लोकल ट्रेनों के ठहराव बंद होने से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं और रोज़मर्रा की यात्रा में कठिनाई हो रही है। सांसद ने इस मुद्दे को रेल मंत्री के संज्ञान में लाया और सभी ट्रेन सेवाओं को बहाल करने का आग्रह किया। रेल मंत्री ने सभी मामलों पर गंभीरता से विचार कर उचित निदान का आश्वासन दिया।
टाटानगर स्टेशन पर लेट ट्रेन की समस्या
सांसद बिद्युत बरण महतो ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ध्यान टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के लेट पहुंचने की समस्या को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलती हैं, लेकिन चक्रधरपुर रेल डिवीजन में प्रवेश करते ही घंटों की देरी हो जाती है। इससे यात्रियों में काफी रोष व्याप्त है और उनकी रोजमर्रा की यात्रा प्रभावित हो रही है। सांसद ने उचित कार्रवाई और समयबद्ध ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया। रेल मंत्री ने सभी पहलुओं पर विचार कर उचित निदान का आश्वासन दिया।
READ MORE :Jamshedpur News :सांसद बिद्युत बरण महतो ने लोकसभा में उठाया बागबेड़ा जलापूर्ति योजना का मामला
जलियांवाला बाग ट्रेन नियमित चलाने की मांग
टाटा -अमृतसर जलियांवाला बाग ट्रेन को नियमित रूप से चलाने की आवश्यकता पर सांसद महतो ने जोर दिया। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक विकास जैन को इस मामले में अवगत कराया गया और बताया गया कि गत वर्ष यह ट्रेन नियमित रूप से चलाई गई थी।
नई रेलवे लाइन परियोजनाओं की मांग
सांसद ने निम्नलिखित रेलवे लाइन परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की मांग की:
कांड्रा-नामकुम रेलवे लाइन
चाकुलिया-बहरागोड़ा-बुड़ा मारा रेलवे लाइन
चांडील-नीमडीह-बोड़ाम-कटिंन रेलवे लाइन
नए हाल्ट और ट्रेन सेवाओं की मांग
सांसद महतो ने चाकुलिया और धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच बड़कोला हाल्ट को स्टेशन दर्जा देने, राजधानी एक्सप्रेस को शुक्रवार एवं रविवार को चलाने, तथा टाटा-जयपुर और टाटा-बेंगलुरु ट्रेन सेवा शुरू करने की भी मांग की।
रेल मंत्री का आश्वासन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सभी उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और समुचित निदान के प्रयास किए जाएंगे।

