जमशेदपुर।
टाटानगर स्टेशन से दो नई MEMU ट्रेन( टाटा – चाईबासा और टाटा – चाकूलिया) की शुभारंभ आज से हो गया। टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर एक समारोह मे जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक पुर्णिमा साहू और चक्रधरपुर डीआरएम तरूण हुरिया ने सयुक्त रूप से झंडा दिखाकर टाटा – चाकूलिया मेमू ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि चाकुलिया और चाईबासा के लिए उचित ट्रेन सेवा की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी।इन क्षेत्रों के निवासियों ने कई बार उनसे ट्रेन सेवा की मांग की थी।इसके बाद उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से बातचीत की और दोनों स्थानों के लिए ट्रेन की मांग रखी थी। रेल जीएम ने सांसद की मांग को गंभीरता से लेते हुए रेलवे बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद स्वीकृति मिल गई.
टाटानगर-चाईबासा-टाटानगर मेमू (68137/68138)
ट्रेन संख्या 68137 हर दिन रात 08:55 बजे टाटानगर से प्रस्थान करेगी और 11:00 बजे चाईबासा पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव इस प्रकार रहेगा. आदित्यपुर 09:03 बजे से 09:04, गम्हरिया 09:09 से 09:10 बजे, बीरबांस 09:17-09:18 बजे, सिनी 09:24-09:25, महालीमुरूप 09:31-09:32, राजखरसांवा 09:41-09:42, पंड्रासाली सुबह 09:51 बजे से 09:52 तक होगा. वापसी में ट्रेन संख्या 68138 चाईबासा से सुबह 03:20 बजे रवाना होगी और 05:45 बजे टाटानगर पहुंचेगी. ट्रेन का सभी स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव रहेगा.
Read More : SOUTH EASTERN RAILWAY :आदित्यपुर को मिली एक और नई ट्रेन तोहफा, जानिए समय
टाटानगर-चाकुलिया-टाटानगर मेमू (68128/68127)
ट्रेन संख्या 68128 रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे टाटानगर से प्रस्थान करेगी. इसके बाद दोपहर 12:45 बजे चाकुलिया पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 68127 (शनिवार छोड़कर प्रतिदिन) प्रस्थान दोपहर 03:00 बजे चाकुलिया से होगा और शाम 05:00 बजे टाटानगर पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव सलगाझारी, गोविंदपुर, आसनबनी, राखा माइंस, गालूडीह, घाटशिला, चिरुगोड़ा, धालभूमगढ़, कोकपाड़ा सहित अन्य स्टेशनों पर होगा.

