जमशेदपुर : स्थानीय आर0 वी0 एस0 कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर का एमओयू (सीआईआई) यंग इंडियस के साथ हुआ। इस एमओयू के तहत (सीआईआई) यंग इंडियस एवं एजुकेशन पार्टनर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए विभन्न प्रकार के कौशल विकास, चैपटर इवेन्टस एवं इंडस्ट्री विजिट के लिए अवसर उपलब्ध कराएँगे। साथ ही रोजगार के लिए भी प्लेसमेंट ड्राइव चायेगें। दोनांे ही पक्ष इस बात के लिए सहमत हुए कि दोनों मिलकर शैक्षिणिक सहयोग करेंगे। इस एमओयू के लगातार सफलता के लिए जो भी समय-समय पर अहर्Ÿाा की आवश्यकता पड़ेगी, उसका अनुपालन करेंगे। इस दीर्धकालिंक सहयोग के दरम्यान जो भी जरूरत पड़ेगी, उसे पूरा किया जाएगा। (सीआईआई) यंग इंडियस के तरफ से चेयर श्री राहुल पसारी एवं आर0 वी0 एस0 कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, जमजेदपुर की तरफ से निदेशक प्रो0 (डॉ0) आर एन गुप्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। इस अवसर संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह, कॉलेज के डीन एकेडेमिक प्रो0 (डॉ0) राजेश कुमार तिवारी, एवं टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड डॉ0 विक्रम शर्मा मौजूद थे। (सीआईआई) यंग इंडियस के तरफ से श्री प्रतीक अग्रवाल, को-चेयर, हर्ष अग्रवाल एवं सौरभ खिरीवाल मौजूद थे। श्री शत्रुघ्न सिंह ने इस एमओयू को कॉलेज के विकास के लिए मील का पत्थर बताया। डॉ0 तिवारी एवं डॉ0 शर्मा ने इस एमओयू पर हर्ष व्यक्त किया।
Comments are closed.