जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर रविवार को सदर अस्पताल, खासमहल में 50 नवजत शिशुओं के लिए उनकी माताओं को कपड़ो का किट देकर सम्मानित किया गया। इस सफल आयोजन में सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी, डॉ बिमलेश और सदर अस्पताल की टीम का भी अमूल्य सहयोग रहा। मौके पर शाखा अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा माताओं और नवजात शिशुओं के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम भविष्य में भी इस लक्ष्य की दिशा में काम करना जारी रखेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता, सचिव अंशुल रिंगासिया, संस्थापक अध्यक्ष सुगम सरायवाला, मेघा चौधरी, विजय सोनी, उत्कर्ष अग्रवाल व विनीत बोरा का योगदान रहा।
Comments are closed.