
जमशेदपुर। आज 19जून को टाटा के लोकल यात्रीयो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि टाटा आने जाने वाली 25 से ज्यादा लोकल ट्रेनो को रद्द कर दिया गया है। वही कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग बदल दिया गया है। रेलवे ने इसका कार्य ऑपरेशन बताया है। वही इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दियाहै।


East Central Railway:सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस नई दिल्ली के बजाए दिल्ली स्टेशन पर रूकेगी
रद्द होने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 18109 टाटा-ईतवारी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 58028 टाटा-खड़गपुर मेमू
गाड़ी संख्या 68016 टाटा-खड़गपुर मेमू
गाड़ी संख्या 68044 राउलकेला- टाटा मेमू
गाड़ी संख्या 68086 बरकाकाना-टाटा मेमू
गाड़ी संख्या 68010 चक्रधरपुर-टाटा मेमू
गाड़ी संख्या 68126 बड़बिल-टाटा मेमू
गाड़ी संख्या 68006 टाटा- खड़गपुर मेमू
गाड़ी संख्या 68129 टाटा- बादामपहाड़ मेमू
गाड़ी संख्या 68130 बदामपहाड़ –टाटा मेमू
गाड़ी संख्या 68131 टाटा- बदामपहाड़ मेमू
गाड़ी संख्या 68132 बदामपहाड़-टाटा मेमू
गाड़ी संख्या 68013/68014 खड़गपुर-टाटा- खड़गपुर मेमू
गाड़ी संख्या 58027/58028 खड़गपूर-टाटा-खड़गपूर मेमू
गाड़ी संख्या 68016/68123 टाटा-खड़गपुर-टाटा मेमू
गाड़ी संख्या 68006/68015 टाटा-खड़गपुर –टाटा मेमू
गाड़ी संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद- झाड़ग्राम मेमू
गाड़ी संख्या 68043 टाटा –ऱाउलकेला मेमू
गाड़ी संख्या 68127/68128 टाटा- चक्रधरपूर-टाटा मेमू
गाड़ी संख्या 68125 टाटा- बड़बिल मेमू
मार्ग बदल कर चलने वाली ट्रेंने
17 जून को सीएसएमटी से हावड़ा के लिए चली गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी- हावडा एक्सप्रेस सिनी-कांड्रा-पुरुलिया के रास्ते हावड़ा जाएगी।
17 जून को सीएसएमटी से हावड़ा के लिए चली गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी- हावडा एक्सप्रेस सिनी-कांड्रा-पुरुलिया के रास्ते हावड़ा जाएगी।
19जून को रांची से चली गाड़ी संख्या 22892 रांची – हावड़ा कोटशिला बोकारो, चन्द्रपुरा, भोजूडीह, आद्रा-खड़गपुर के रास्ते गंतव्य को जाएगी।
18 जून को हावड़ा से चली गाड़ी संख्या 18006 जगदलपुर- हावड़ा एक्सप्रेस सिनी-कांड्रा-पुरुलिया के रास्ते हावड़ा जाएगी।
18 जून को आरा से चली गाड़ी संख्या 13288 आरा-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस चांडिल- सिनी- चक्रधरपुर के रास्ते गंतव्य को जाएगी।
19 जून को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22891 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस खड़गपुर- मिदनापूर-आद्रा- राजबेड़ा -ब–कारो के रास्ते गंतव्य को जाएगी।
17 जून को भूज से चली गाड़ी संख्या 22829 भूज- शालीमार एक्सप्रेस सिनी-कांड्रा-पुरुलिया -आद्रा के रास्ते शालीमार जाएगी।
17 जून लोकमान्य तिलक से चली 18029 लोकमान्य तिलक –शालीमार एक्सप्रेस सिनी-कांड्रा-पुरुलिया के रास्ते शालीमार जाएगी।
Eastern Railway :4 जुलाई को टाटा-बक्सर एक्सप्रेस आसनसोल तक ही चलेगी, जानें कारण और नया शेड्यूल
संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेनें
19 जून को चाईबासा से चलने वाली गाड़ी संख्या 68138 चाईबासा-टाटा मेमू अपनी यात्रा राजखरसांवा मे समाप्त करेगी
18 जून को विलासपूर से चली गाड़ी संख्या 18114 विलासपूर-टाटा एक्सप्रेस अपनी यात्रा चक्रधरपुर मे समाप्त करेगी
19 जून को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12021 हावड़ा -बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा खड़गपुर में समाप्त करेगी.यह ट्रेन खड़गपुर-बड़बिल के बीच रद्द रहेगी।
19 जून को बड़बिल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12022 बड़बिल –टाटा जनशताब्दि एक्सप्रेस अपनी यात्रा खड़गपुर से शुरु करेगी। बडबिल-खड़गपुर के बीच रद्द रहेगी ।
19 जून को आसनसोल से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 68055 आसनसोल-टाटा मेमू अपनी यात्रा पुरुलिया में समाप्त करेगी।
19 जून को टाटा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 68056 टाटा –आसनसोल मेमू अपनी यात्रा पुरुलिया से आरंभ करेगी।यह ट्रेन टाटा- पुरुलिया के बीच रद्द रहेगी।