जमशेदपुर।
मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी शाखा द्वारा समाज के लोगों के स्वास्थ्य संरक्षण के उद्देश्य से साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में एचपीवी वैक्सीनेशन ड्राइव का पहला डोज़ शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अभियान में 150 से अधिक लाभार्थियों को स्वदेशी एचपीवी वैक्सीन (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित) दी गई। यह जनकल्याणकारी पहल रिंगसिया परिवार द्वारा स्व. अर्णव अग्रवाल की पावन स्मृति में आयोजित की गई थी।
READ MORE : JAMSHEDPUR NEWS : 31 अगस्त को तुलसी भवन बिष्टुपुर में होगा महासर माता का चतुर्थ वार्षिक उत्सव
आयोजन में श्याम सुंदर रिंगसिया, ओम प्रकाश रिंगसिया, बिमल रिंगसिया, अशोक रिंगसिया सहित परिजनों की सक्रिय भूमिका रही। इस अवसर पर किशनलाल अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, दीपचंद अग्रवाल और मनोज अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की डॉक्टरों और नर्सिंग टीम ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया का सुचारु संचालन किया। प्रमुख डॉक्टरों में डॉ. रुचिता अग्रवाल, डॉ. स्वाति सिंघल, डॉ. बिनोद एस. अग्रवाल और डॉ. रेणुका चौधरी शामिल रहे, जिन्होंने अपनी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन से शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।
READ MORE : AA KA RASIFAL:04 अगस्त 2025 सोमवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अनंत मोहंका ने सभी सहयोगियों, चिकित्सकों, प्रायोजकों और समाजसेवियों का आभार व्यक्त करते हुए घोषणा की कि द्वितीय और तृतीय डोज़ के शिविर भी निर्धारित समय पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि सभी लाभार्थियों का टीकाकरण पूर्ण हो सके। यह शिविर समाज की बेटियों और बहनों की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। मारवाड़ी युवा मंच ने भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक सेवा कार्यों को जारी रखने का संकल्प दोहराया। इसे सफल बनाने में शिविर के संयोजक निलय अग्रवाल, अनुज गुप्ता, अजय चेतानी आदि का योगदान रहा। इस अवसर पर समाजसेवी शंभु खन्ना, उमेश शाह, विवेक चौधरी, अरुण बकरेवाल, नरेश कांवटिया, सांवरमल अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, दीपक पारेख, कमलेश मोदी, संजीव बधान, पवन अग्रवाल, दिनबंधु अग्रवाल, किशन लाल अग्रवाल, छीत्तरमल धूत, बजरंग अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, महावीर मोदी एवं अशोक गुप्ता आदि शामिल थे। मालूम हो कि यह शिविर 20 जुलाई को आयोजित जागरूकता कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में आयोजित किया गया था, जिसमें एचपीवी वैक्सीन के महत्व और सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम पर जानकारी दी गई थी, साथ ही पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कराई गई थी।

