Jamshedpur News :बिरसानगर के गुड़िया मैदान में बनेगा विश्व स्तरीय मानकों का स्टेडियम , विधायक सरयू राय ने किया पहल
जमशेदपुर।
बिरसानगर जोन नंबर एक मे स्थित गुड़िया मैदान विश्व स्तरीय मानक अनुरूप स्टेडियम बनाने के लिए जमशेदपुर(पूर्वी) विधानसभा के विधायक सरयू राय पहल की है। इसको लेकर उन्होंने जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी को विशेष दिशा- निर्देश दिया है।
फुटबॉल मैच देखने गए थे सरयू राय
दरअसल जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक शनिवार की शाम को बिरसानगर के जोन नंबर एक में स्थित गुड़िया मैदान में बिरसा युथ वेलफेयर क्लब के द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे थे । जहां उन्हें शामिल फुटबॉल खिलाडियों को पुरस्कृत करना था । इस दौरान उन्होंने देखा कि खेल का मैदान काफी बड़ा है लेकिन चाहर दिवारी के साथ -साथ मेंटेनेंस नही होने के कारण मैदान की स्थिति काफी दयनीय है। इस दौरान विधायक सरयू राय ने इसको लेकर स्थानीय लोगों से जानकारी ली। स्थानीय लोगो से बातचीत के बाद उन्होने तुरंत फोन पर जमशेदपुर अधिसुचित श्रेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी को इस बात की जानकारी दी। विधायक सरयू राय के निर्देश के बाद जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी ने तुरंत वहां पर कनीय अभियंता को बुलाकर मापी करवाया ताकि यह पता किया जा सके कि यहाँ उपलब्ध भूखंड का क्षेत्रफल और विश्व स्तरीय स्टेडियम के लिए आवश्यक अन्य मानकों को पूरा करता है या नहीं।
इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur News:-भारत जोड़ो की बात आमजनों के साथ”* कार्यक्रम में उमड़े कांग्रेसजन
क्य़ा कहते है विधायक सरयू राय
इसको लेकर जमशेदपुर(पुर्वी) के विधायक सरयू राय ने बताया कि बिरसानगर का गु़ड़िया मैदान के मापी के बाद पता चल गया है कि यहाँ एक उच्च स्तरीय स्टेडियम का निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस जगह मे एक बेहतर स्टेडियम निर्माण हो सके । श्री राय ने कहा कि स्टेडियम निर्माण के लिए आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाएगी और एक विश्व स्तरीय स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। श्री राय ने कहा कि यहाँ स्टेडियम बन जाने से बिरसानगर सहित सीमावर्ती क्षेत्र के युवा यहाँ खेल का अभ्यास कर सकेंगे और अपनी खेल प्रतिभा को निखारेंगे। यही युवा भविष्य में शहर, राज्य और देश का नाम रौशन करने में अपना योगदान देंगे।
Comments are closed.