जमशेदपुर। आगामी माँ दुर्गा पूजा 2025 की तैयारियां बागबेड़ा में जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में श्री श्री सर्वजनिन दुर्गा पूजा समिति, लाल बिल्डिंग रेलवे कॉलोनी द्वारा आयोजित पंडाल भूमि पूजन कार्यक्रम में मंगलवार को पोटका विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
विधायक ने विधिवत पूजा-अर्चना कर पंडाल की नींव रखी और माता रानी से समस्त विधानसभा वासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
इस मौके पर कार्यक्रम स्थल पर पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, पंचायत के मुखिया, पूजा समिति के पदाधिकारी, स्थानीय गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।


