Jamshedpur News:सोनारी थाने में महिला शक्ति का कमाल–फेरेवाले से पैसे लूूटनेवाले अपराधी को 24घंटे के भीतर गिरफ्तार करने के साथ ही कर दिया आरोप पत्र दायर, दिया अपराध के खिलाफ कड़ा मैसेज

418

ANNI AMRITA

अन्नी अमृता

जमशेदपुर.

अक्सर अपराध से जुड़े मामलों के अनुसंधान में काफी साल लग जाते हैं और समय पर आरोप पत्र दायर न होने से चुनौतियां बढ जाती हैं. इस प्रकार लोगों को न्याय मिलने में देर होती है.खासकर लूूट/छिनतई के कई मामले लंबे समय तक चलते रहते हैं और अनुसंधान की धीमी प्रक्रिया की वजह से अपराध के खिलाफ नकेल नहीं कस पाता.लेकिन पिछले कुछ समय से जमशेदपुर पुलिस ने ऐसे कई मामलों में काफी तेजी दिखाई है जिसमें आईने की तरह सब कुछ साफ साफ हो और तेजी से पर्याप्त सबूत एकत्रित कर लिए गए हैं. ताजा मामला सोनारी थाना क्षेत्र से जुडा है जहां लूट के शिकार एक गरीब फेरीवाले राजकुमार मद्धेशिया के साथ न्याय हुआ है.अपराधी विजय कर्मकार को न सिर्फ गिरफ्तार किया गया बल्कि कांड की अनुसंधानकर्ता एस आई सुशीला केशरी ने त्वरित अनुसन्धान कर पर्याप्त सबूत जुटाकर 24घंटे के भीतर आरोप पत्र भी समर्पित कर दिया..सोनारी थाना प्रभारी विष्णु रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे क्षेत्र में अपराध के प्रति कड़ा मैसेज देने का प्रयास किया गया.गरीब फेरेवाले को भी लगा कि उसकी मदद के लिए सिस्टम है.थाना प्रभारी ने कहा कि आगे पूरी कोशिश होगी कि अभियुक्त को जल्द से जल्द सजा दिलवाया जाए.

क्या था मामला
——————

सोनारी न्यू ग्वाला बस्ती के रहनेवाले
फेरीवाले राजकुमार मद्धेशिया 22सितंबर को 12-45बजे फेरी का काम करके लौट रहे थे कि रास्ते में खूंटाडीह के पास एक अपराधी ने उनसे 1000रूपये लूट लिए. मामले की शिकायत मिलते ही तुरंत सोनारी थाने में कांड संख्या 134/23 दर्ज किया गया और थाना प्रभारी ने एस आई सुशीला केशरी को कांड के अनुसंधान का जिम्मा सौंपा. सुशीला ने त्वरित अनुसन्धान किया और अपराधी की पहचान सोनारी जनता बस्ती के विजय कर्मकार के रुप में की. साथ ही उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत एकत्रित करते हुए कांड के 24घंटे के भीतर धारा 392/411 आईपीसी के तहत आरोप पत्र भी समर्पित कर दिया. अपराधकर्मी विजय कर्मकार पहले भी लूट/छिनतई के कई मामलों में जेल जा चुका है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More