जमशेदपुर।
साकची बस स्टैंड में आज लू लगने से मिनी बस कर्मचारी की मौत हो गयी ।मृतक का नाम मल्लू बताया जा रहा है वह साकची से मानगो रूट की बस में कर्मचारी था । बताया जाता है कि वह दोपहर में बस स्टैंड स्थित आम पेड़ के नीचे आराम कर रहा था । इस दौरान वह गिर पड़ा। इसी बीच आसपास के कर्मचारियों की की नजर पड़ी आनन-फानन में उसे उठाकर एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

