
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा शुक्रवार को पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम के तहत बाराद्वारी अटल पार्क में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सात फल और छायादार पौधारोपण किया गया। मौके पर कार्यक्रम संयोजिका मेघा जैन और अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। पर्यावरण की रक्षा करने के लिए उन्होंने पेड़ों को कटने से बचाने तथा हर उत्सव पर एक पौधा लगाने की बात कही। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव पायल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल, डॉ रुचिता, मेघा जैन, श्रुति अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल आदि का योगदान रहा।
