जमशेदपुर :सीआईआई यंग इंडियंस ने आज आईपीएल की विजेता रही टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को आठ विकेट से पराजित कर दिया. चेन्नई के चेपक स्टेडियम में आज खेले गए 10 ओवरों के सीमित क्रिकेट मैच में यंग इंडियंस नेशनल इलेवन टीम ने चेन्नई एलेवन को मात दे दी.यंग इंडियंस की टीम की ओर से मुकेश गिलाडा को प्लेयर ऑफ दी मैच घोषित किया गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई इलेवन की टीम ने निर्धारित दस ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए. जबाव में यंग इंडियंस नेशनल इलेवन ने तीन गेंदों के बाकी रहते ही महज दो विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन (117) हासिल कर लिए. विजेता टीम की ओर से मुकेश गिलाडा तथा रिषभ खेतान ने 45-45 रन बनाए. उल्लेखनीय है कि यंग इंडियंस ने बच्चों के यौन उत्पीडऩ जैसे संवेदनशील मसले मुद्दे पर प्ले फॉर कॉज गेम वायआई ‘मासूम कप 2023’ के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ कोलाबरेशन) किया है जिसके तहत इस मैच का आयोजन किया गया.बच्चों के फिजिकल तथा डिजिटल यौन उत्पीडऩ के बावत जागरूकता लाने तथा बच्चों को यौन उत्पीडऩ और दूसरे तरह की बुराइयों से बचाने की दिशा में मासूूम वर्टिकल के कामकाज का प्रसार करने के उद्देश्य से वायआई की नेशनल टीम और सीएसके के बीच आज का यह एक्जीबिशन लीग मैच हुआ. जमशेदपुर के हर्षिल थे यंग इंडियंस की टीम में
वायआई मासूम कप के लिए सीएसके के खिलाफ खेलनेवाली यंग इंडियंस टीम में वायआई जमशेदपुुर के सदस्य हर्षिल डोकानिया शामिल थे. हर्षिल का चयन वायआई के 65 चैप्टरों के सदस्यों के बीच में से हुआ था.
Comments are closed.