जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभी शाखा ने तीन दिवसीय दीपावली उन्नति मेला का आयोजन कर महिला उद्यमिता और स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने का अनोखा प्रयास किया है। इस आयोजन का विधिवत उद्घाटन जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने किया। मेले का आयोजन 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2025 तक बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में किया गया है। मेला प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा।
दीपावली उन्नति मेला में समाहित हैं उद्यमिता, संस्कृति और स्वाद
इस मेला में महिलाओं के उद्यमिता प्रयासों को प्रमुख मंच मिलेगा। इसके अलावा परिवारों के लिए खरीदारी, खानपान और मनोरंजन के अवसर भी उपलब्ध हैं। मेला में परंपरागत और आधुनिक फैशन उत्पाद, रियल एवं आर्टिफिशियल ज्वेलरी, सुंदर गिफ्ट आइटम, होम डेकोर सजावट, लाइफस्टाइल और फेस्टिव आइटम, विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन और भी कई रचनात्मक स्टॉल्स लगाए गए हैं। मेले में होममेड उत्पाद और डिजाइनर दीए भी होलसेल दाम पर उपलब्ध हैं।
READ MORE :Jamshedpur News :मिथिला सांस्कृतिक परिषद में टाटा मोटर्स के लिए अप्रेंटिसशिप सह रोजगार मेला आयोजित
परिवार सहित आने का आमंत्रण
मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभी शाखा की संयोजिकाएं खुशबू कांउटिया और बिंदिया नरेडी ने सभी शहरवासियों से अनुरोध किया कि वे सपरिवार मेले में शामिल होकर महिला उद्यमियों का उत्साहवर्धन करें। यह मेला न केवल खरीदारी का अवसर प्रदान करता है, बल्कि स्थानीय महिलाओं को स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहित करने का भी माध्यम है।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित गणमान्य
उद्घाटन समारोह में सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष मानव केडिया, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, सचिव बबलु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सन्नी संघी, सुरभी शाखा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सचिव पायल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल, संयोजिकाएं खुशबू कांउटिया और बिंदिया नरेड़ी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
इस तीन दिवसीय दीपावली उन्नति मेला से शहरवासियों को खरीदारी, संस्कृति और स्वाद का अनोखा अनुभव मिलेगा, और महिला उद्यमियों को अपने प्रयासों को प्रदर्शित करने का मंच मिलेगा।

