जमशेदपुर। आनंद सबके लिए कार्यक्रम के तहत मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा द्वारा अपने स्थापना दिवस सप्ताह कार्यक्रम के तीसरे दिन गुरूवार को कदमा के भाटिया बस्ती स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के जरूरतमंद 75 बच्चो के बीच बारिश के मौसम को देखते हुए रेनकोट का वितरण किया गया। शाखा अध्यक्ष रवि गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्यक्रम पंकज अग्रवाल के सौजन्य से पूर्ण हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे शाखा सचिव अंशुल रिंगासिया, संस्थापक अध्यक्ष सुगम सरायवाला, आनंद कुमार अग्रवाल, आदित्य जाजोडिया, पंकज अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, विजय सोनी, आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.