
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा बाराद्वारी श्रेष्ठम के पास चलत शीतल अमृत धारा सेवा का शुभारंभ किया गया। इस सेवा के तहत राहगीरों को गर्मी से राहत देने के लिए नि‘शुल्क ठंडे जल की व्यवस्था की गई है, जो पुरे गर्मी भर चलेगी। शाखा की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सचिव पायल अग्रवाल और कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल के नेतृत्व में यह सेवा आरंभ हुई। इस पुण्य कार्य का उद्घाटन विधायक पूर्णिमा साहू ने किया। उनके साथ प्रमुख समाजसेवी बिमल रिंगरसिया, बजरंग अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, सन्नी संघी, मोहित मुनका सहित मंच की सक्रिय सदस्याएं मौजूद रहीं। मौके पर सभी ने कहा कि यह सेवा गर्मी के मौसम में जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में अंजू चेतानी, खुशबू कांवटिया, रश्मी झांझरिया, श्रुति अग्रवाल, बिंदिया नरेड़ी, प्रियंका चौधरी, प्रीति अग्रवाल, वर्षा चौधरी, पूनम अग्रवाल, रजनी बंसल, सुमन अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, सीमा सपरिया और पारुल चेतानी जैसे कई सदस्यों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।

