जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए युवाओं और महिलाओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर क्लास की शुरुआत की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य उन्हें तकनीकी शिक्षा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है। इस जनहितकारी कार्यक्रम की जानकारी आम लोगों तक पहुॅचाने के लिए शाखा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल के नेतृत्व में रविवार की शाम को साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में पोस्टर लॉन्च किया गया। मौके पर सचिव पायल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल, रजनी बंसल, स्वामी चौधरी, सचिन, उषा चौधरी (पूर्व अध्यक्ष), स्नेहा चंदूका, बिंदिया नरेडी, अनीता अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, मेघा जैन आदि मौजूद थी।


