Jamshedpur News :मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा ने पांच स्थानों पर लगाया अमृत धारा, बना नया कीर्तिमान

108

जमशेदपुर। जल ही जीवन है, जल है तो कल है, स्वच्छ जल ही अमृत हैं का सुुंदर संदेश देते हुए बुधवार को निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्धारा नया कीर्तिमान बनाते हुए एक ही दिन में पांच स्थानों पर अमृत धारा (शीतल एवं नर्मल पेयजल केंद्र) का उद्घाटन कर आम जनता को समर्पित किया गया। इसके साथ ही शाखा में कुल स्थायी अमृतधारा की संख्या 26 हो गयी। पांचों स्थानों पर शाखा अध्यक्ष निशा सिंघल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए आने वाले समय में जरूरत पड़ने और भी कई अमृतधारा शाखा द्वारा स्थापित किए जाएंगे। मई माह को अमृतधारा विस्तार माह के रूप में लिया गया था और पुरे राष्ट्र में विभिन्न शाखाओ द्वारा स्थायी अमृतधारा विस्तार का कार्य किया गया। इसी क्रम में सुरभि शाखा ने आज एक नया कीर्तिमान बनाते हुए राष्ट्र की पहली शाखा बनी जिसने एक दिन में पांच स्थायी अमृतधारा का लोकार्पण जनमानस के लिए किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा सचिव कविता अग्रवाल, अमृतधारा संयोजिका रश्मि झाझरिया, कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, उषा चौधरी, पायल अग्रवाल, सीमा सापरिया, ममता अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, पिंकी छावछरिया आदि का योगदान रहा। सभी स्थानों पर उपस्थित मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोगों ने सुरभि शाखा की सभी सदस्यों का विशेष अभिवादन किया एवं बधाई दी जिनके निरंतर परिश्रम के कारण समाज एवं जन हित में यह कार्य संभव हो पाया। सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा देकर सम्मनित किया गया।
यहां लगा अमृतधाराः- साकची शतिला मंदिर ओर साकची जुबली पार्क गेट के पास स्वर्गीय अशोक अग्रवाल की स्मृति में उनके अनुज कमल अग्रवाल एवं संघी परिवार के सौजन्य से अमृतधारा लगाया गया। इसी प्रकार भुईयॉडीह स्थित नंद नगर राजकीय विधालय में स्वर्गीय रुक्मण देवी भोजनगर की स्मृति में उनके परिवार के आदित्य एवं विशाल भोजनगर, बिष्टुपुर स्थित श्री श्री सत्यनारायण मंदिर में स्वर्गीय गिरधारीलाल देबुका की स्मृति में विनोद देबुका एवं संजय देबुका तथा परसुडीह स्थित खासमहल सदर अस्पताल में स्वर्गीय भैरव दत्त खेतान एवं ईवा कमला देवी खेतान की स्मृति में विनीता सुनील खेतान परिवार (कोलकता) के सौजन्य से अमृत धारा लगाया गया हैं।
इनकी रही मौजूदगीः- मौके पर प्रमुख रूप से समाजसेवी संतोष अग्रवाल, ओम प्रकाश रिंगसिया, कमल अग्रवाल, महावीर मोदी, विजय आनन्द मूनका, अरुण बाकरेवाल, सुमन अग्रवाल, सांवरलाल अग्रवाल, अंकिता लोधा, पवन अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, कमल सिंघल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, लिप्पू शर्मा, आदित्य, विशाल, विनोद देबूका, संजय देबूका, घनश्याम अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More