जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा को पूरे राष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक पांच स्थाई अमृत धारा लगाने हेतु पुरस्कृत किया गया। साथ ही सुरभि शाखा को विशिष्ट शाखा का दर्जा देकर पुरस्कृत किया गया। सुरभि शाखा अध्यक्ष निशा सिंघल एवं सचिव कविता अग्रवाल को विशेष चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सुरभि शाखा को यह सम्मान मरीन ड्राइव स्थित बिंदल मॉल में मायुमं जमशेदपुर शाखा (मंडल ग) द्धारा आयोजित सभा में दी गयी। सुरभि शाखा को उपरोक्त पुरस्कार पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता, नंदकिशोर अग्रवाल, विमल रिंगसिया आदि के कर कमलों द्धारा दिया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से निशा सिंघल, कविता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, खुशबू कांवटिया, उषा चौधरी, बिंदिया नरेडी, मनीषा संघी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.