
जमशेदपुर। मारवाड़ी सम्मेलन भालूबासा शाखा के तत्वावधान में सोमवार की सुबह सीतारामडेरा स्थित शिव दुर्गा मंदिर में सामूहिक गणगौर पूजन का आयोजन किया गया। यह पहला अवसर था जब सीतारामडेरा में सामूहिक रूप से गणगौर पूजन की व्यवस्था की गई। सुबह 7 बजे से ही मारवाड़ी समाज की महिलाएं एवं युवतियां मंदिर पहुंचकर श्रद्धा और भक्ति के साथ ईसर-गौरा का पूजन की। कार्यक्रम की संयोजिका रानी अग्रवाल, पिंकी छावछरिया और सरोज अग्रवाल ने इस आयोजन में विशेष योगदान दिया। इस आयोजन से क्षेत्र में गणगौर पूजन की परंपरा को बढ़ावा मिला और समाज में एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का संदेश प्रसारित हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष पंकज छावछरिया, मालीराम अग्रवाल, श्रीराम अवतार वेगराजका, जगदीश मुनका, पवन अग्रवाल (सीए), श्रीराम सरोज, मनोज खेमका, राम रतन खंडेलवाल, उमेश अग्रवाल, संजय मोदी, नवीन अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, कैलाश छावछरिया, शंकरलाल अग्रवाल, नारायण केवलका और बजरंग अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।