
जमशेदपुर।
दुर्गा पूजा समाप्त होते ही एसएसपी किशोर कौशल ने जिले में कई थाना प्रभारी को बदल दिया गया हैं। इसके अलावा कई के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है। एसएसपी ने कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की है।
साकची थाना प्रभारी बदले गए

साकची थाना के थाना प्रभारी संजय कुमार को बदलकर उनकी जगह रांची जिला बल से आये आनंद कुमार मिश्रा को साकची थाना की कमान सौंपी है. मिश्रा 94 बैच के अधिकारी हैं. उनके लिए यह शहर नया नहीं है. इससे पूर्व वह परसुडीह, गोविंदपुर, टेल्को थाना में भी दारोगा के रूप में कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा बागबेड़ा थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिन्हा के जगह पुलिस लाइन से गोपाल कृष्ण यादव को प्रतिनियुक्त किया गया है। . मानगो थाना के सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार पंडित को बिरसानगर थाना प्रभारी बनाया गया है।
अमीर हमजा बने मुसाबनी के थाना प्रभारी
रजनीश आनंद को मुसाबनी थाना प्रभारी के पद से हटाकर लाइन क्लोज कर दिया गया है। उनकी जगह मोहम्मद अमीर हमजा को मुसाबनी का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। समीर तिर्की को पोटका थाना प्रभारी के पद से हटाकर उलीडीह थाना नें पदस्थापित सव इंस्पेक्टर रवि होनहागा को पोटका का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।जादूगोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार को लाइन क्लोज किया गया है. उनकी जगह सुंदर नगर थाना के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार मंडल को जादूगोड़ा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।