जमशेदपुर। मारवाड़ीमानगो हनुमान मंदिर में लगेगा स्थाई अमृतधारा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा शनिवार को मानगो श्री हनुमान मंदिर में स्थाई अमृतधारा निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। शाखा द्वारा यह 19वीं स्थायी अमृतधारा है जिसका उद्घाटन संभवतः जून महीने में होगा। अमृतधारा श्री श्याम सखी परिवार के सौजन्य से लगाया जा रहा है। शनिवार को भूमि पूजन के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में सुनीता रिंगसिया, शारदा रिंगसिया, संतोष अग्रवाल, मंजू कांवटिया, शारदा संघी, रज्जो झाझरिया एवं शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी आदि मौजूद थे। मौके पर महिलाओं ने कहा कि मंदिर के प्रांगण में अमृतधारा लगाने का उद्देश्य यह है कि आने वाले श्रद्धालुओं भी शीतल पेयजल का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही राहगीरों को भी शीतल पेय जल उपलब्ध होगी जिससे उन्हें आने वाली हर गर्मी में राहत मिल सकेगी। इसे सफल बनाने में सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबूका, पारुल चेतानी ममता अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।
Comments are closed.