JAMSHEDPUR। बुध वार को झारखण्ड के जमशेदपुर के साकची स्थित हनुमान मंदिर निर्माण कमिटी के सदस्यों ने एसडीओ कोर्ट में दुबारा हाजिर हुये,और अपने अधिवक्ता श्री प्रभात शंकर तिवारी के माध्यम से अपना पक्ष रखा और साथ ही मन्दिर में लगे धारा 144 हटाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई अधिवक्ता ने पक्ष रखते हुए कहा कि सनातन धर्म के मानने वाले लोग भगवान श्री हनुमान को अपना रक्षक मानते है और आज एक व्यक्ति के वजह से उनका ही छत छीन गया जबकि उन्हें आरोपी नही बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है ।
उक्त अवसर पर मन्दिर निर्माण समिति के अप्पू तिवारी ने कहा कि सरयू समर्थक निजी स्वार्थ में मन्दिर का कार्य रुकवाया है और इसका खमियाजा उन्हें भुगतना होगा, साथ ही अप्पू तिवारी ने यह भी कहा कि मन्दिर निर्माण के नाम पर लगभग 15 बोडे सीमेंट जो खुले आसमान के नीचे खराब होने की स्थिति में है इसकी भी जिम्मेवारी कौन लेगा यह भी जिला प्रशासन स्पस्ट करे की आखिर किसके शिकायत पर धारा 144 लगा और किसके कहने पर मजबूरन 107 करके मन्दिर निर्माण कमिटी के लोगो को प्रताड़ित कर रहे है सरयू राय मन्दिर के नाम पर लोगो को दिग्भर्मित कर अपने ओहदे के गलत इस्तेमाल कर अपना नैतिक पतन करा लिए है मन्दिर निर्माण कमिटी ने कहा जिला प्रशासन को जल्द से जल्द इस मामले का पटाक्षेप करते हुए मन्दिर निर्माण कार्य शुरू करवा देना चाहिए जिससे भव्य मंदिर का निर्माण हो और जनकल्याण के निमित मन्दिर की भव्यता बरकरार रहे ..!
एसडीओ कार्यालय के समक्ष पहुचने वालो में मुख्य रूप से मन्दिर कमिटी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,चिंटू सिंह,राकेश साहू,हरीश राय,वीर सिंह, प्रभात साही,राहुल दुर्गे,ललित राव,हेमन्त साहू,ध्रुव मिश्रा,निर्मल दीक्षित,दसरथ शुक्ला,राजेश त्रिपाठी,हीरा शेठ छोटू पण्डित,सौरभ झा समेत अन्य मौजूद रहे ।
Comments are closed.