JAMSHEDPUR NEWS :अटल जी की 100वीं जयंती पर 25 दिसंबर को जमशेदपुर के केबुल वेलफेयर क्लब में महारक्तदान शिविर
जमशेदपुर: दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर 25 दिसंबर को केबुल क्लब गोलमुरी में महारक्तदान शिविर का आयोजन होगा। शिविर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित होगा, जो बीते 20 वर्षों से अधिक समय से अटल जी की जयंती पर इस आयोजन की परंपरा निभा रहे हैं। उक्त शिविर गोलमुरी अंतर्गत केबल वेलफेयर क्लब में आयोजित होगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक पूर्णिमा दास साहू सहित वरिष्ठ भाजपाई शामिल होंगे। शिविर को लेकर गोलमुरी मंडल भाजपा के सहयोग से जनसंपर्क अभियान चल रहा है।
दिनेश कुमार ने कहा कि अटल जी के आदर्शों को स्मरण करते हुए यह शिविर समाज सेवा की प्रेरणा देता है। बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक रक्तदान करेंगे। यह आयोजन न केवल अटल जी की स्मृति को समर्पित है, बल्कि समाज के प्रति सेवा का संदेश भी देता है।
Comments are closed.